जन अभियान परिषद स्थापना दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम|
यदि हम अपने आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकें तो यह हमारी उपलब्धि होगी- जिला समन्वयक नामदेव
दमोह/- युवा प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस एवं परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र जामदार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नवांकुर संस्था छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह द्वारा स्थानीय डायमंड पार्क दमोह में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को प्रकृति संरक्षण और संवर्धन का संदेश देने का कार्य किया गया जिसमें विशेष रूप से जन अभियान परिषद दमोह के समन्वयक सुशील कुमार नामदेव उपस्थित रहे|
जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव ने कहा कि यदि हमें अपने आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण देना है तो हम सभी को सामूहिक प्रयास के साथ प्रकृति संरक्षण और संवर्धन का कार्य निरंतर करना पड़ेगा आज विवेकानंद जी की पुण्यतिथि ,परिषद के स्थापना दिवस एवं उपाध्यक्ष जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नवांकुर संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह अत्यंत सराहनीय है संस्था इसी प्रकार जनमानस को जागृत करने का प्रयास करते रहे ऐसी अपेक्षा है|
संस्था अध्यक्ष एवं जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल ने बताया कि हमारी संस्था निरंतर प्रकृति संरक्षण और संवर्धन हेतु दृढ़ संकल्प के साथ कार्यरत रहती है इस वर्ष पुनः हमारी संस्था वृहद स्तर पर पौधारोपण करने हेतु प्रयासरत रहेगी जिसका आज शुभारंभ हमने किया है मैं जिले वासियों से विनम्र आग्रह करना चाहता हूं कि आप समय-समय पर पौधारोपण जैसा शुभ कार्य जरूर करें यदि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को कुछ अच्छा करना है यह बहुत बेहतर अवसर होगा कि एक हम स्वच्छ वातावरण परिवेश आने वाली पीढ़ी को दें मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी प्रतिदिन एक पौधा रोप कर प्रदेशवासियों को प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हैं तो आप और हम वर्ष में यदि एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा कर लेते हैं तो निश्चित रूप से आपका और हमारा जीवन सार्थक रहेगा|
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, लेखापाल शीतेश जैन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमंत संतोष अठ्या, संस्था अध्यक्ष यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल, समीर जैन, सचिव लोकेश रोहितास, जिला मंत्री उदित कुर्मी, दमोह ब्लॉक अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत, सत्यम यादव सहित बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति रही
संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित
0 Comments