भोपाल जिले से ट्रिपल टेस्टिंग कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
भोपाल -28 जुलाई को विश्व हेपिटाइटिस दिवस के अवसर पर हेपटाइटिस जागरूकता एवं स्क्रीनिंग शिविर व ट्रिपल टेस्टिंग (एचआईवी,हेपेटाइटिस, सिफलिस )का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री, डॉक्टर प्रभुराम चौधरी द्वारा डॉ कैलाश नाथ काटजू सिविल अस्पताल से किया गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. सारांश जैन द्वारा हेपेटाइटिस से बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी भी दी गई ।
0 Comments