Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जैन मुनि की हत्या के विरोध में शिवसैनिकों ने रैली निकालकर कर्नाटक सरकार का पुतला फूका।



जैन मुनि की हत्या के विरोध में शिवसैनिकों ने रैली निकालकर कर्नाटक सरकार का पुतला फूका।



सागर/ कर्नाटक के बेलगाम चिकोड में जैन मुनि आचार्य  कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में शिवसैनिकों ने नमक मंडी चौराहे पर कर्नाटक सरकार का पुतला दहन किया। एवं हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपा। शिवसैनिकों का एकत्रीकरण राधा तिराहे पर हुआ जहां से रैली के रूप में शिवसैनिक जैन मुनि के हत्यारों को फांसी दो- फांसी दो के नारों के साथ नमक मंडी पहुंचे जहां कर्नाटक सरकार का पुतला दहन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने बताया कि कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। देश के अनेक हिस्सों में भी सनातनी साधु संतो की हत्या और उन पर हमले का क्रम जारी है। जिसका शिवसेना संगठन पुरजोर विरोध करती है। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने जैन मुनि की हत्या पर आक्रोश जताया। जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने कहा कि जैन मुनि की हत्या कर्नाटक सरकार की सोची समझी साजिश है। राष्ट्रपति को उस सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। नगर प्रमुख अजित जैन ने जैन मुनि की हत्या को जैन समाज ही नहीं बल्कि सनातन समाज की भी क्षति बताया। पुतला दहन में विकास यादव, रवि गुप्ता, अमन ठाकुर, अजित जैन, गौरव बडकुल, सचिन जैन, अजय बुन्देला, हरिशंकर बघेले, पप्पू चौहान, सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे।

संवाददाता आनंद रावत

Post a Comment

0 Comments