Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हत्यारों को फांसी दो साधु संतो का अपमान बर्दाश्त नही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

 हत्यारों को फांसी दो साधु संतो का अपमान बर्दाश्त नही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा



पथरिया:_कर्नाटक के बेलगाम जिले में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने कर्नाटक सरकार पर कई सवाल उठाए हैं. आरोपियों ने जैन मुनि के शव को टुकड़े कर दिए और उन्हें गांव में एक बंद पड़े बोरवेल में फेंक दिया था।6 जुलाई को जैन मुनि कामकुमार के लापता होने की खबर आई। वे नंदी पर्वत आश्रम के अपने कमरे में नहीं मिले, जबकि उनकी पिच्छिका और कमंडल वहीं थे। 5 जुलाई की रात 10 बजे तक उन्हें कमरे में देखा गया था। जैन संत के आश्रम में नहीं मिलने पर उनके शिष्यों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

देश में बढ़ रहे साधु-संतों पर अत्याचार एवं हत्याओं के विरोध में सभी सनातन संगठनों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें कर्नाटक के बेलगांव जिले की चिक्कोड़ी तालुका के नंदीग्राम में जैन आचार्य काम कुमार नंदी जी की निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरी जैन समाज सहित नगर के धार्मिक सामाजिक संगठन ने मिलकर जलूस निकाला एवं सरकार से हत्यारों को फांसी की सजा एवं साधु संतों की सुरक्षा के प्रबंध की मांग की। 

सुबह से बाजार बंद रखकर सभी नगरवासियों ने धार्मिक एकता का परिचय दिया।भारतीय जैन मिलन के तत्वाधान में बड़े जैन मंदिर से प्रातः 10:30 विशाल जलूस प्रारंभ हुआ जिसमे सभी श्रद्धालु अपने परिधान पर काला फीता बांधे नारे लगाते हुए चल रहे थे हत्यारों को फांसी दो,साधु संतो की सुरक्षा के प्रबंध हो।जलूस की लंबाई एक किलोमीटर से अधिक थी जिसमे बच्चे, बालक, बालिकाएं,युवा,महिलाएं,पुरुष सम्मिलित रहे।नगर में मुख्य मार्गो से जलूस गुजरता हुआ एस डी एम कार्यालय पहुंचा जहा ज्ञापन का बाचन रोहित जैन ने किया जिसमे सरकार से हत्यारों को फांसी की सजा की मांग और साधु संतो को सुरक्षा प्रदान करने के साथ साधुओ के आयोग का गठन किया जाए जिसमे उनके हितों को निहित किया जाए।तहसीलदार विकास अग्रवाल ने ज्ञापन लेने के उपरांत कहा आप सभी की मांग को राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाया जाएगा और प्रशासनिक स्तर पर आपकी बात पहुंचाऊंगा।ज्ञापन के बाद जैन मिलन के अध्यक्ष संजय कुबेर में सभी संगठनों एवं समाज जनों का आभार व्यक्त किया। ज्ञापन देने वालों में भगवती मानव कल्याण संगठन,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,गायत्री परिवार,पतंजलि सेवा समिति,भाजपा और युवा मोर्चा,कांग्रेस,बहुजन समाज पार्टी,जैन पंचायत,जैन मिलन,भारतीय जैन संगठन, के पदाधिकारी समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित

Post a Comment

0 Comments