Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुष्पराजगढ़ विधायक को सता रहा पेशाब कांड का डर.... वॉटरप्रूफ टोपी पहन कर पहुंचे विधानसभा, कहा-कही बीजेपी के नेता सिर पर पेशाब ना कर दें

 पुष्पराजगढ़ विधायक को सता रहा पेशाब कांड का डर.... वॉटरप्रूफ टोपी पहन कर पहुंचे विधानसभा, कहा-कही बीजेपी के नेता सिर पर पेशाब ना कर दें             


   अनूपपुर ब्यूरो/पुष्पराजगढ़_मानसून सत्र के दूसरे दिन पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को जी ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक के सिर पर गोल टोपी, (खुमरी) और कंबल का कोट पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं.आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को के अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया. वे सिर पर वॉटरप्रूफ टोपी, खुमरी और कंबल कोट पहनकर विधानसभा पहुंचे. इस तरह से आदिवासी विधायक सीधी में हुए पेशाब कांड को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर किये

भाजपा पर लगाए आरोप

सीधी पेशाब कांड का आरोप भाजपा पर लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के नशे में बीजेपी विधायक कुछ भी कर सकते हैं साथ ही भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।                                                    बीजेपी विधायकों पर पेशाब करने का अंदेशा जताया  दरअसल आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और सीधी पेशाब कांड की चर्चा देश भर में हो रही है. इसलिए आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को विरोध में  आदिवासी वेशभूषा में नजर आए. जिससे आज विधायक विधानसभा के बाहर चर्चा में बने रहे. हर कोई उन्हें देखता रहा. सदन में भी आदिवासियों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ.।

संवाददाता :प्रयाग सिंह

Post a Comment

0 Comments