चंदवासा पुलिस द्वारा खाद्य पदार्थों पर की गई कार्यवाही।
नीमच:चंदवासा चौकी क्षेत्र के हतई मैं खाद्य विभाग की टीम और चंदवासा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर दूध डेरी पर नकली दूध व घी बनाने के मामले में दबिश दी है l कार्रवाई के दौरान लेक्टोस पाउडर के कट्टे पकड़े गए जिनसे नकली दूध बनाकर शामगढ़ एवम आसपास के क्षत्र में बेचा जाता था पंकज राठौर निवासी हतई की दुकान पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments