राज्य कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा
कर्मचारियों को 35 वर्ष की सेवा पर मिलेगा चतुर्थ वेतनमान, केंद्र के समान 42% डीए होगा जनवरी से लागू – मुख्यमंत्री
भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कर्मचारी जगत की वर्षों से लंबित मांग को पूरा करते हुए 35 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर चतुर्थ श्रेणी वेतनमान देने की घोषणा की है, उल्लेखनीय है कि जिन संवर्गो को समयमान योजना लागू है।
35 वर्ष की सेवा पर चौथा
वेतनमान लागू किया जाएगा जिसका अर्थ है कि प्रदेश में जिन संवर्गो को क्रमोन्नत योजना लागू है, उन्हें क्रमोन्नत वेतनमान के रूप में यह लाभ प्राप्त होगा, मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार उल्लेखित चतुर्थ वेतनमान 1 जुलाई 2023 या उसके बाद 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों होगा देय होगा| जनवरी से देय डीए एरियर का भुगतान होगा तीन समान किस्तों में- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता जनवरी 2023 माह लागू होगा जिसने जुलाई से नगद भुगतान होगा, वही जनवरी से जून 2023 तक के महंगाई भत्ते का एरियर्स 3 समान किस्तों में दिया जायेगा| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात का भी उल्लेख किया कि छठवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को इसका अनुपातिक लाभ दिया जाएगा| समग्र शिक्षक संघ ने किया निर्णय का स्वागत उल्लिखित निर्णय का स्वागत करते हुए समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे, प्रदेश संरक्षक मुरारीलाल सोनी, प्रदेश महामंत्री जेपी शुक्ला तथा संजय तिवारी ने कहा है कि चतुर्थ वेतनमान की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी, सरकार ने निर्णय लिया इसका हम स्वागत करते हैं, वित्त विभाग में ग्रेड पे विसंगति, अवकाश नकदीकरण, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा जैसे अन्य मामले भी विचाराधीन है, यदि चुनाव के पूर्व सरकार बाकी मुद्दों पर भी निर्णय करती है.. तो यह एक ऐतिहासिक कदम होगा|
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments