वेतन नहीं मिलने पर अतिथि शिक्षकों ने पन्ना कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
पन्ना -पन्ना जिले के अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों ने पन्ना कलेक्ट्रेट में भुगतान संबंधी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें मांग की गई कि पिछले कई महीनों से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है अभी तक 2 बार जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं एवं लोक शिक्षण विभाग भोपाल के सख्त आदेश के बाद भी आज दिनांक तक हम सभी अतिथि शिक्षकों का वेतन प्राप्त नहीं हुआ है अजयगढ़ विकासखंड के अतिथि शिक्षकों ने बताया कि पन्ना जिले के अन्य सभी विकासखण्ड में अतिथि शिक्षकों को वेतन मिल चुका है लेकिन अजयगढ़ ब्लॉक में ही वेतन नहीं मिला है भुगतान ना होने के कारण हमें अपना जीवन यापन करने में परेशानी आ रही है और खर्च चलाने के लिए लोगों से कर्जा लेना पड़ रहा है ज्ञापन देने के बाद संबंधित अधिकारियों ने बताया कि नियम अनुसार उचित संबंधित अधिकारियों को पत्राचार कर अतिथि शिक्षकों को अति शीघ्र वेतन दिलाया जाएगा
संवाददाता - संतोष लोधी
0 Comments