पवई विधानसभा का टपरियन गांव विकास से कोसों दूर, शासन व्यवस्था पर जताई नाराजगी
पन्ना जिले के पवई विधानसभा अंतर्गत ग्राम टपरियन में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है जहां पर लोगों ने शासन की तमाम सारी व्यवस्थाओं एवं योजनाओं की पोल खोल कर रख दी है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ना तो सड़क की व्यवस्था है ना ही स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित है, स्वच्छता का नामोनिशान नहीं है। ग्रामीणों ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा जिला स्तर तक के सभी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही एवं अनियमिताओं के आरोप लगाए हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे यहां विकास नहीं होगा तब तक किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे। गांव की तमाम सारी अव्यवस्थाओं को ग्रामीणों ने खुद बयां करते हुए वीडियो के माध्यम से दिखाया है कि किस तरह से गांव में आवागमन बाधित है, जगह-जगह गंदगी का माहौल नजर आ रहा है ,लेकिन इन अव्यवस्थाओं पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।संवाददाता - संतोष लोधी
0 Comments