Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गरीबी अब पढ़ाई में बाधक नहीं, सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाएं

 गरीबी अब पढ़ाई में बाधक नहीं, सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाएं

प्रभारी सचिव झा ने टिमरनी में ‘‘स्कूल चलें अभियान’’ की समीक्षा की



‘‘स्कूल चलें हम’’ अभियान की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों में अभियान की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसी क्रम में जेल एवं आनंदम विभाग के प्रमुख सचिव संजीव झा ने बुधवार को हरदा जिले के टिमरनी में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से चर्चा की और उन्हें सम्बोधित भी किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोहित सिसोनिया, नगर परिषद अध्यक्ष टिमरनी देवेन्द्र भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति और डीपीसी मुकेश द्विवेदी भी मौजूद थे। प्रमुख सचिव झा ने मेधावी छात्राओं को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। विद्यार्थियों को पुस्तकें, गणवेश, सायकिल व लेपटॉप दिलाने में सरकार कर रही है मदद प्रमुख सचिव झा ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले विद्यार्थियों को इतना प्रोत्साहन नहीं मिलता था। अब तो प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों के प्रवेश को प्रोत्साहित करने के लिये हर संभव मदद कर रही है। सभी बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें, निःशुल्क गणवेश दिलाई जाती है। छात्राओं को गांव से शहर में स्कूल आने के लिये सरकार निःशुल्क सायकिल भी उपलब्ध कराती है। उन्होने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को सरकार लेपटॉप के लिये धन राशि भी उपलब्ध कराती है।शाला प्रबन्धक समिति की बैठक ली, पौधरोपण भी किया*प्रमुख सचिव झा ने इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक लेकर उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिये कि बच्चों की पढ़ाई में अब बच्चों की खराब आर्थिक स्थिति बाधक नहीं है। अतः स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों को उनके निकटतम स्कूल में प्रवेश दिलाएं। उन्होने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।शिक्षक लगातार अध्ययन करें और अपडेट रहेंप्रमुख सचिव झा ने स्कूल परिसर में आयोजित शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को भी संबोधित किया और कहा कि सभी शिक्षक अपने आप को अपडेट रखें और अध्ययन लगातार जारी रखें। उन्होने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जिला शिक्षा अधिकारी प्रजापति ने इस अवसर पर बताया कि गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कक्षा 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 634 मेधावी विद्यार्थियों के खाते में लेपटॉप के लिये 25 हजार रूपये ट्रांसफर करेंगे।

संवाददाता : डॉली सोनी



Post a Comment

0 Comments