Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हरदा के 150 वृद्धजन रामेश्वरम् जायेंगे

 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हरदा के 150 वृद्धजन रामेश्वरम् जायेंगे



मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तीर्थ-यात्री भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे। अपर मुख्य सचिव गृह, धार्मिक न्यास और धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि आगामी 2 अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच प्रदेश के 18 हजार 480 तीर्थ-यात्री 29 जत्थों में धार्मिक यात्राएँ करेंगे। इस अवधि में तीर्थ-यात्री रामेश्वरम, द्वारका, काशी (वाराणसी), जगन्नाथपुरी, अयोध्या, हरिद्वार, अमृतसर, कामाख्या, शिरडी, बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर की यात्रा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खण्डवा से रामेश्वरम के लिये 8 अक्टूबर को रवाना होने वाली तीर्थ-यात्रा ट्रेन में हरदा के 150, खण्डवा के 150, खरगोन के 92, और बैतूल के 150 तीर्थ-यात्री होंगे। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चयन कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी से किया जायेगा। तीर्थ यात्रियों के साथ सहायक, अनुरक्षक के रूप में शासकीय अधिकारी कर्मचारी और डॉक्टर एवं सुरक्षाकर्मी भी जायेंगे। इन तीर्थ यात्राओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पाेरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है।

संवाददाता : डॉली सोनी



Post a Comment

0 Comments