Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजस्व अमला आनन फानन में पहुंचा सरकारी भुमि का बोर्ड लगाने l

राजस्व अमला आनन फानन में पहुंचा सरकारी भुमि का बोर्ड लगाने l



आज ग्राम कुरावन में

 सरकारी भुमि पर कब्जे की शिकायत का पटाक्षेप करते हुए न्यायालयीन आदेश का पालनार्थ आरआई राकेश गवरीया द्वारा पटवारी मुकेश साल्वी , चंद्रप्रकाश सेठीया व अन्य पटवारीयों व एएसआई मेघराज आर्य के साथ पहुंचकर सर्वे 1024 पर सरकारी भुमि का बोर्ड लगाया।  शिकायतकर्ता जनपद प्रतिनिधि व भाजपा नेता रामप्रसाद राठौर की उपस्थिति में बोर्ड लगाया गया व सरपंच दिपक मालवीय को भुमि सरंक्षण हेतु सौपी गई। यहाँ तारफेंसिंग की जावेगी।

        इधर सरकार भुमि पर कब्जा हटाने की मांग पर धरने पर शामगढ़ में धरने पर बैठे शिवसैनिको से राजस्व विभाग से कोई चर्चा करने तक नही आया। भुमि को खाई खोदकर तारफेंसिंग की मांग पर शिवसैनिक कल शनिवार को भी धरने पर बैठेंगे ,एसी जानकारी सामने आई है।

 संवाददाता सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments