Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

18 वर्षीय युवा ने बनाई सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली ट्रायसिकल

 18 वर्षीय युवा ने बनाई सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली  ट्रायसिकल 



 आपको बता दे नरसिंहपुर जिले की तहसील करेली के अंतर्गत आने वाले  ग्राम आमगांव बड़ा के रहने वाले 18 वर्षीय युवा अक्षय राजपूत अपने नये- नये अत्याधुनिक कार्यो के लिये जाने जाते हैं। बहुत कम उम्र से ही उन्होंने विज्ञान एवं तकनीकी की मदद से ऐसे यंत्र बनाये हैं, जिसे देखकर लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं अक्षय राजपूत ने बताया कि उन्हें  नई- नई वस्तुयें तैयार करने का लगाव  हमेशा से रहा है इसीलिये वे अपने  को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। हाल ही में उन्होंने इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल बनाई है, जो सौर ऊर्जा से संचालित होती है। सौर ऊर्जा से संचालित इस ट्रायसिकल में सोलर पैनल लगा हुआ है, जो इसमें लगी बैटरी को चार्ज करता है। एक बार चार्जिंग के उपरांत यह लगभग 100 किमी चल जाती है। यह पर्यावरण के हिसाब से हितैषी है। जिससे प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकता है साथ ही दिव्यांगजनों के लिए बेहद उपयोगी है। 


      इस ट्रायसिकल का प्रदर्शन उन्होंने नरसिंहपुर में स्वतंत्रता  दिवस के उपलक्ष्य पर किया था  अक्षय बताते हैं कि इसके पूर्व उन्होंने कृषि के लिये ड्रोन, घास काटने की मशीन, बुवाई की मशीन भी तैयार की है इसके अलावा वे अन्य और भी यंत्र  तैयार कर रहे हैं, जिसका उपयोग आमजन कर सकते हैं।

संवाददाता दीपक मालवीय



Post a Comment

0 Comments