बकस्वाहा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद देवी मंदिर में हजारों की चोरी ।
एंकर बकस्वाहा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है और चोर धर्म स्थलों को अपना निशाना बना रहे हैं गुरूवार रात को चोरों ने बकस्वाहा मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर वीरमपुरा ग्राम में स्थित देवी मंदिर को निशाना बनाया जहां से चोर हजारों रूपए के चांदी के छत्र चुराकर ले गए जिसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की
आपको बताते चलें कि पूर्व में भी चोरों द्वारा नैनागिर जैन मंदिर एवं बकस्वाहा जैन मंदिर में चोरी की घटनाओं को अंज़ाम दिया गया जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई शायद यही वजह है कि चोर बेखौफ होकर वारदात पर वारदात कर रहे हैं।
धर्म स्थलों की हो रही चोरियों से जनता में रोष व्याप्त है और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
संवाददाता : प्रिंस तिवारी
0 Comments