Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवनिर्मित 20 पुस्तकालय ग्राम पंचायतों को हेण्डओवर

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवनिर्मित 20 पुस्तकालय ग्राम पंचायतों को हेण्डओवर 



प्रशिक्षित ग्रामीण बच्चे करेंगे पुस्तकालयों का संचालन 


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में खनिज मद से 69.4 लाख की लागत से तैयार 20 पुस्तकालय ग्राम पंचायतों को हेण्डओवर किए गए हैं ।

 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन ग्राम पंचायतों को यह पुस्तकालय सौंपे गए उनमें आठनेर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बाकुड़ एवं देहगुड़,भैंसदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत धामनगांव व नवापुर,भीमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा व भीमपुर, चिचोली अंतर्गत ग्राम पंचायत चीरापाटला व मलाजपुर, घोड़ाडोंगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बाकुड़ व रानीपुर, शाहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भयावाडी व भौंरा, आमला अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरदेही व मोरखा, मुलताई अंतर्गत ग्राम पंचायत दुनावा व साईखेडा, प्रभातपट्टन अंतर्गत बघोडा व बिरूलबाजार तथा विकास खंड बैतूल अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोरा एवं भडूस शामिल हैं ।इन पुस्तकालयों के प्रारंभ होने से ग्रामीण बच्चों को अध्ययन में सुविधा होगी । इन पुस्तकालयों के संचालन के ग्रामीण बच्चों को विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है यह बच्चे ही प्रशिक्षित शिक्षकों के नेतृत्व में पुस्तकालयों का संचालन करेंगे।

संवाददाता: डॉली सोनी 


Post a Comment

0 Comments