Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीसीटीवी कैमरे से लेस होगा ग्राम धाबा, 24 घंटे पानी की सुविधा एवं फल्या तक पहुची बिजली


सीसीटीवी कैमरे से लेस होगा ग्राम धाबा, 24 घंटे पानी की सुविधा एवं फल्या तक पहुची बिजली





सरपंच एवं उपसरपंच के तालमेल से गांव का विकास


कई ग्राम पंचायत में विकास के कार्यो की गति धीमी हो चुकी। सरपंच एवं उपसरपंच के तालमेल न बैठने से कई गांव में विकास का पहिया धीरे हो गया है। लेकिन इसी बीच एक गांव ऐसा भी है कि जिसके जनप्रतिनिधियों के आपसी तालमेल इतना शानदार रहा है कि गांव का विकास सरेआम दिख रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच एवं उपसरपंच ने चुनाव के समय जनता से जो  वादा किया था जो आश्वाशन दिया था उसे किया पूर्ण  किया। 

आप को बता दे कि जनपद पंचायत खकनार के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत धाबा में सरपंच मीराबाई जयराम देवड़ा एवं उप सरपंच राजू छगन चौहान की कार्य कुशलता से वादों को पूर्ण किया गया।  सरपंच एवं उप सरपंच के द्वारा ग्रामीणों से कहा गया था कि गांव में 24 घंटे वाटर सप्लाई के लिए बिजली की व्यव्स्था कराई जाएगी जो वादा  आज  पूर्ण किया गया । अब गांव में 24 घण्टे वाटर सप्लाई की बिजली होने पर ग्रामीणों को 24 घण्टे पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही साथ  छोटा धाबा फाल्या पर पहले 12 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध थी। जिसे लोगो को काफ़ी समस्या उत्पन्न हो रहि थीं अब 15 अगस्त से 24 घण्टे की बिजली उपलब्ध कराएं जायेगी और ग्राम पंचायत सचिव , उप सरपंच द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत6 कार्यलय में अभी CCTV कैमेरा की व्यवस्था की गई है।और करीबन 15 से 20 दिन के भीतर पूरे गांव में सुरक्षा  हेतू CCTV camera भी लगवाए जायेगे । 

इस अनुकरणीय और मानवतावादी पहल से सभी ग्रामवासियों को अब किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड रहा है । सभी ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।

संवाददाता:नवीन आड़े

Post a Comment

0 Comments