Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

30 घंटे से बैठे ग्रामीण नहीं हो री कोई सुनवाई

 


 30 घंटे से बैठे ग्रामीण नहीं हो री कोई सुनवाई



  यह है देवरी विधानसभा के छेत्र का मामला  जहाँ पर सड़क की मांग वर्षो से उठ रही पर पूरी नहीं हो रही है | दिनांक 26/8/23 को सड़क की मांग लेकर शांति  प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल  पर बैठ गय थे |लेकिन इस भूखड़ताल से ग्राम वासी अवश्य तकलीफ मे है पर प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है इस भुख हड़ताल को 30 घंटे से भी ज़्यदा समय  बीत चुके है पर प्रशासन का मुह  बंद है| अगर ग्रामवासियो मे जान मान की हानी होती है तो क्या तब भी प्रशासन अपना मुह बंद रखेगा पूंछते है ग्रामवासी इसका जिम्मेदार कोन होगा अगर किसी को कुछ होता है जान मान से हानी या समस्या तो कोन होगा जिम्मेदार वोट लेने तो आ जाते है नेता पर मांगे पूरी करने क्यू नहीं आ रहे है कहना है ग्राम वासियो का सड़क नहीं तो वोट नहीं इसी संकल्प पर ग्राम वासी अड़े है  चाहे जो हो जाय कब होंगी इनकी मांग पूरी।

संवाददाता-प्रिया सिंह बनाफर 

Post a Comment

0 Comments