डस्टबिन में कचरा है या कचरे में है डस्टबिन मुख्य नगरपालिका हटा
खबर हटा विधानसभा की है जहां हटा बस स्टैंड के पास मैन रोड पर ही कचरे का अम्बार लगा हुआ है साथ ही जो डस्टबिन लगे हैं,वो भी लबालब भरे पड़े हैं जिससे कचरा नीचे फैल रहा है, काफी गंदगी होने के कारण बदबू को झेलना मुश्किल हो जाता है, स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाती ये तस्वीरें, जब हटा नगरपालिका का ही ये हाल है तो ग्रामीण अंचलों का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा कि किस तरह से स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाईं जा रही है, मूक दर्शक बने जिम्मेदार।
संवाददाता : राजधर अठया
0 Comments