पाली गांव में अचानक से फैला डायरिया ने ली एक बच्ची की जान, 50 से अधिक ग्रामीण बीमार
हटा विधानसभा अंतर्गत मड़ियादौ ग्राम पाली में अचानक से फैला डायरिया, लगभग 60-70 लोग बीमार हो गए और 8 बर्षीय बालिका की मौत हो गई, जिसके चलते पाली गांव में मातम पसरा हुआ है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव में जाकर इलाज परीक्षण शुरू कर दिया है, इलाज के दौरान गंभीर मरीजों को हटा एवं दमोह जिला अस्पताल रैफर किया गया है ।
घटना 8 अगस्त की रात की है जब लोग बीमार होने शुरू हुये और सुबह तक मरीजों की संख्या बढ़ गई, गांव के सरपंच द्वारा इसकी सूचना तुरंत चिकित्सा अधिकारी हटा व जनपद सीईओ को दी गई, इसी बीच रवीना पिता बृजेश बर्मन 8 बर्षीय बालिका की मौत की खबर सामने आई।
जानकारी के अनुसार कुंए का पानी पीने से फैली है बीमारी, स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कुएं में ब्लीचिंग पाउडर सहित हैण्ड पम्प का पानी पीने की सलाह दी गई है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
संवाददाता :- राजधर अठया
0 Comments