सागर में पीएम आगमन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे ढाना किया निरीक्षण
सागर में पीएम आगमन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निरीक्षण करने ढाना पहुंचे और साथ में अन्य मंत्री गण भी वहां पहुंचे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त को सागर जिले में आगमन की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
प्रधानमंत्री बड़तूमा में ₹100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास जी के भव्य मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे
जहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ लफ्जों में कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी मंदिर निर्माण के लोकार्पण से सागर जिले को सबसे बड़ी सौगात मिलेगी और इसका भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं यह गौरव की बात है
भूमिपूजन स्थल एवं ढाना में सभा स्थल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रभारी मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, सहकारिता एवं ग्रामीण विकास मंत्री प गोपाल भार्गव, सड़क परिवहन एवं राजस्वमंत्री गोविंद सिंह ,नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, गौरव सिरोठिया, शैलेष केशरवाली, सुधीर यादव, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।
संवाददाता हेमंत लडिया
0 Comments