शासकीय उचित मूल्य प्रणाली के अंतर्गत बांटा जाने बाला राशन समय नहीं मिल रहा हितग्राहियों को संचालक कर रहा मनमानी
सागर | जैसा कि शिवराज सरकार लगातार जन हितैषी योजनाओं की घोषणाएं लगातार कर रही है लेकिन पहले से संचालित हो रहीं योजनाओं में कुछ लोग पलीता लगाने को आतुर हैं
ऐसी ही समस्या को लेकर आज सागर कलेक्ट्रेट में ग्राम बमूरा बिनेका बंडा विधानसभा के निवासी अपनी समस्या को लेकर आए उन्होंने बताया कि शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान एक तो हमारे गांव से दूसरे गांव में है और दूर से राशन लाना पड़ता है कई महीनो से हमे राशन दुकान संचालक ने राशन नहीं दिया है जब भी जाओ राशन ना होने का बहाना बना कर भगा देता है
संवाददाता हेमंत लडिया
0 Comments