मेरी माटी मेरा देश के तहत पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में किया गया वृक्षारोपण
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में संस्था प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा के निर्देशन और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.बी. सिंह के सानिध्य में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में "मेरी माटी मेरा देश"तथा वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनन्दन के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस पौधारोपण के तहत 75 पौधे रोपे गये है जिसमें जामुन,गुलमोहर बेल,आँवला,नीम,आम,कदम,कनेर,चाँदनी आदि विविध प्रजाति के पौधे लगाकर अमृत वाटिका का निर्माण कर सभी स्वयंसेवकों ने इस वाटिका को सरंक्षित करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ.कीर्तिमाला सदाफल,सह-प्रभारी प्रो.रीता रावत,प्रो.वन्दना जैन,प्रो.नरेश नेमा,डॉ.रानी कुमारी,प्रो.भरतसिंह ठाकुर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना-छात्र एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी.एस. मर्सकोले,प्रो.ज्योत्स्ना झारिया उपस्थित रहे।नगर के गणमान्य नागरिक सोमेश श्रीवास्तव ने पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया।इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विश्वास जाटव,वेदान्त दुबे,रोहित नौरिया,हर्षित चौरसिया,अंजलि उपाध्याय,शुभांशी नौरिया,श्रीयांशी मिश्रा इन सभी ने दलनायक मानस गुप्ता के नेतृत्व में वृक्षारोपण में सक्रिय सहभागिता कर अमृत वाटिका का निर्माण किया।
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले
0 Comments