शहीद वीर-वीरांगनाओं को देने सम्मान,चल रहा मेरी माटी, मेरा देश अभियान
सिवनी | कुरई कॉलेज में आयोजित हुआ मेरा माटी मेरे देश कार्यक्रम का आयोजन -
शासकीय महाविद्यालय कुरई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" में वसुधा का संवर्धन वीरो का अभिनंदन के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा वसुधा अमृत वाटिका का निर्माण कर 75 (पौधों का) पौधारापेण किया गया तथा उनकी भविष्य में सुरक्षा व देखरेख, संरक्षण का कार्य इकाई द्वारा संपादित किया जायेगा। साथ ही मिट्टी के साथ पंच प्रण शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमे राष्ट्र की सेवा करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लिया गया। प्राचार्य बीएस बघेल ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की"इस अगस्त भारत के देशवासी अपनी मातृभूमि को इस मिट्टी के कार्यक्रम के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करेंगे, इस कार्यक्रम का नाम है 'मेरी माटी मेरा देश'। इसकी टैग लाइन है- 'मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन'"
इस पावन अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मर्सकोले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामगोपाल जायसवाल, सहित गणमान्य नागिरक उपस्थित हुए।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने बताया की देश की मिट्टी के लिये बलिदान देने वाले वीरों के सम्मान में पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। आइये, अपने अदम्य शौर्य और साहस से देश की रक्षा करने वाले वीरों को याद करते हुए 9 अगस्त से हम इस अभियान में भागीदार बनें। इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज स्टाफ से डॉ श्रुति अवस्थी, प्रो पवन सोनिक, प्रो जयप्रकाश मरावी, डॉ मधु भदौरिया,तीजेश्वरी पारधी, डॉ रविन्द्र अहिरवाल, नागेश पंद्रे, निहाल गेढाम, सारंग लाडविकर, डॉ सतीश झारिया इत्यादि का योगदान रहा। अमृत वाटिका तैयार करने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अभिषेक नागवंशी, विवेक वर्मा, संदीप नेताम, अतुल भलावी, मोहिनी बंशकार, मेघा बरमैया, कामनी वर्मा, जानवी पोंडे, मानसी विश्वकर्मा, सविता बरमैया, करीना परते, सविता बरमैया, नीरज करमकर, दीपक डहरवाल, योगेश श्रीवास, सागर कावल इत्यादि का समर्पण व योगदान रहा।
संवाददाता - नितिन सोनी
0 Comments