माझी सरकार ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन
माझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक ने गुरुवार को जिले में रेत का ठेका माझी सरकार को देने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया माझी सरकार सैनिक संस्था मध्यप्रदेश कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार परते ने बताया जिले की रेत राॅयल्टी का ठेका पूंजीपतियों को दिया जा रहा है जबकि आदिवासियों को भारत का मूल निवासी होने के बाद भी एक प्रतिशत भी लाभ नहीं मिल रहा है माझी सरकार सैनिकों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर पेसा एक्ट के तहत रेत खदान राॅयल्टी टेंडर माझी सरकार को नहीं मिला तो चक्काजाम कर बैतूल जिले की एक भी रेत खदान का विक्रय नहीं होने देंगे माझी सरकार द्वारा ग्राम मालवर दौड़ी तहसील घोड़ाडोंगरी का राॅयल्टी ठेका अखिल भारतीय माता दंतेवाड़ी समाज समिति एवं माझी सरकार आदिवासी किसान सैनिक को देने की मांग की जा रही है माझी सरकार ने खेड़ला किला को पर्यटन में शामिल कर उसका जीर्णोद्धार करने, आदिवासी जनसंख्या के अनुपात में भर्ती, शासकीय भूमि को गैर आदिवासियों को आवंटित नहीं करने, गैर आदिवासियों को आदिवासियों की भूमि के आवंटन को विधि विरूद्ध घोषित करने तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों को वन अधिकार पत्र दिलाने हेतु सरकारी कार्यक्रम चलाने सहित अन्य मांगें रखी।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments