Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

माझी सरकार ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

 माझी सरकार ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन 



माझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक ने गुरुवार को जिले में रेत का ठेका माझी सरकार को देने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया माझी सरकार सैनिक संस्था मध्यप्रदेश कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार परते ने बताया जिले की रेत राॅयल्टी का ठेका पूंजीपतियों को दिया जा रहा है जबकि आदिवासियों को भारत का मूल निवासी होने के बाद भी एक प्रतिशत भी लाभ नहीं मिल रहा है माझी सरकार सैनिकों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर पेसा एक्ट के तहत रेत खदान राॅयल्टी टेंडर माझी सरकार को नहीं मिला तो चक्काजाम कर बैतूल जिले की एक भी रेत खदान का विक्रय नहीं होने देंगे माझी सरकार द्वारा ग्राम मालवर दौड़ी तहसील घोड़ाडोंगरी का राॅयल्टी ठेका अखिल भारतीय माता दंतेवाड़ी समाज समिति एवं  माझी सरकार आदिवासी किसान सैनिक को देने की मांग की जा रही है माझी सरकार ने खेड़ला किला को पर्यटन में शामिल कर उसका जीर्णोद्धार करने, आदिवासी जनसंख्या के अनुपात में भर्ती, शासकीय भूमि को गैर आदिवासियों को आवंटित नहीं करने, गैर आदिवासियों को आदिवासियों की भूमि के आवंटन को विधि विरूद्ध घोषित करने तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों को वन अधिकार पत्र दिलाने हेतु सरकारी कार्यक्रम चलाने सहित अन्य मांगें रखी।

संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments