पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन कार्यवाही ना होने पर पीड़ित ने आत्महत्या करने की बात कही है।
टीकमगढ़ जिले के लिधौरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छिपरी में एक युवक के साथ बीते 1 अगस्त को गांव के सरपंच द्वारा जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके चलते पीड़ित द्वारा थाना लिधौरा में लिखित आवेदन दिया गया था ।जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित में आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है। और उचित कार्रवाई की मांग की है पीड़ित बसंता अहिरवार ने बताया कि 1 अगस्त को वह गांव के हनुमान मंदिर में दर्शन करने गया था दर्शन करके वह मंदिर के चबूतरे पर बैठ गया तभी वहां गांव के सरपंच देवी प्रसाद कुशवाहा आए और उन्होंने पीड़ित को जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां देते हुए मारपीट कर दी जिसके बाद पीड़ित ने थाने में जाकर लिखित आवेदन दिया जिसकी अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है पीड़ित ने बताया कि आरोपीगण के द्वारा राजीनामा करने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है। और जान से मारने की धमकी दी जा रही है पीड़ित ने कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा।
0 Comments