Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही जो दुर्घटना को दे रही है आमंत्रण ।

 

   

      विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही जो दुर्घटना को दे रही है आमंत्रण ।



      इंडियन स्टेशनरी के पास वार्ड नंबर 30 पंजाबी मोहल्ला  के मेन रोड पर लगे शहर का सबसे खतरनाक ट्रांसफार्मर जो कि दुर्घटनाओं को खुलेआम दे रहा चुनौती ।

जब हमने  सैलून संचालक बंटी सराठे  से संवाद किया तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 30 के हम सभी वार्ड वासियों ने  विद्युत वितरण कंपनी और नगरपालिका को एक आवेदन दिनांक 27/ 1/ 2021 को दिया था। इस खतरनाक ट्रांसफार्मर को अन्य उचित स्थान पर  शिफ्ट किया जाए।

जो कि आज तक के नहीं हो पाया । हमने  सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत की उसके बाद भी  यह खतरनाक ट्रांसफर वही की वही है। जो कि आज तक नहीं हट पाया। उन्होंने यह भी बताया कि दो मवेशियों को खुले पड़े ट्रांसफार्मर के झूलते तारों से करंट लग चुका है। इस प्रकार की प्रशासन की अनदेखी वार्ड वासियों और शहर वासियों के लिए बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

संवाददाता : दीपेश मालवीया 

Post a Comment

0 Comments