Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पांच दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का शुभारंभ

 

पांच दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण
ओलम्पिक  खेलो का शुभारंभ





सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोंली के ग्राम पंचायत लाखनपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  के खेल मैदान में  संयोजक  मधु शर्मा प्रधानाचार्य के सानिध्य में  पांच दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । गया जिसमें क्रीड़ा प्रभारी मीठा लाल मीणा शारीरिक शिक्षक ने बताया की कुल  टीमें  56 थी जिनमें 246 महिलाएं 256 पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  गंगाधर मीणा, अध्यक्षता दीनदयाल वर्मा संयोजक,  मधु शर्मा प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि रामराय गुर्जर,  प्यार चंद जैन , शंकर लाल मीणा , रामजी लाल गुर्जर गोठड़ा  श्योजीराम चौधरी राजाराम  गुर्जर सचिव ग्राम सेवा सहकारी समिति गुगडोद   जय सिंह गुर्जर  देवलाल गुर्जर ,भगवान सहाय गुर्जर श्री राम जी गुर्जर, हरिराम गुर्जर, बंसी गुर्जर रमेश डीलर  आदि उपस्थित  रहे। मंच संचालन  मदन सिंह राजावत एवं कैलाश चंद  माली ने किया।

संवाददाता :सूरज मल वैष्णव


Post a Comment

0 Comments