Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रास्ते मे कीचड़ से आमजन परेशान

 


रास्ते मे कीचड़ से आमजन परेशान







सवाई माधोपुर जिले मित्रपुरा तहसील के ग्राम पंचायत दतुली में गोविन्ददेव जी के मंदिर से तेजाजी के मंदिर तक कीचड़ हो रहा है मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश वैष्णव जगदीश गुर्जर ने बताया कि नालियां नही होने की वजह से पानी बीच रास्ते मे निकलता है   जिससे  रास्ते मे से गुजरने वाल ग्रमीणों  को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।कीचड़ में मच्छर होने के कारण ,डेंगू ,मलेरिया आदि जैसी बीमारिया होने की भी आशंका बनी  रहती है। इतनी गंदगी होन के बावजूद भी ग्राम पंचायत प्रशासन का ध्यान कीचड़ व गन्दगी की ओर  नही जाता है जबकि स्वच्छता के लिए सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही है।लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।

संवाददाता :-सूरज मल वैष्णव 

Post a Comment

0 Comments