रास्ते मे कीचड़ से आमजन परेशान
सवाई माधोपुर जिले मित्रपुरा तहसील के ग्राम पंचायत दतुली में गोविन्ददेव जी के मंदिर से तेजाजी के मंदिर तक कीचड़ हो रहा है मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश वैष्णव जगदीश गुर्जर ने बताया कि नालियां नही होने की वजह से पानी बीच रास्ते मे निकलता है जिससे रास्ते मे से गुजरने वाल ग्रमीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।कीचड़ में मच्छर होने के कारण ,डेंगू ,मलेरिया आदि जैसी बीमारिया होने की भी आशंका बनी रहती है। इतनी गंदगी होन के बावजूद भी ग्राम पंचायत प्रशासन का ध्यान कीचड़ व गन्दगी की ओर नही जाता है जबकि स्वच्छता के लिए सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही है।लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।
संवाददाता :-सूरज मल वैष्णव
0 Comments