पीली क्रांति में रंगा उमरिया
उमरिया-:9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर पुरे देश की भाति उमरिया में भी सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बडे़ ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया
रैली कार्यक्रम स्थल से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती चौक होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुची जहाँ आदिवासी विधि विधान से पूजा अर्चना कर महापुरुष के छायाचित्र पर हल्दी चावल एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया गया
आदिवासी समुदाय अपनी पारंपरिक परिधान वेशभूषा पहनकर हाथों में सांकेतिक कुल्हाड़ी तीर कमान,फरसा
ना सिर्फ रैली की शोभा बढा़ई बल्कि पूरे उमरिया नगर को पूरे पीली रंगों से रंग दिये
आयोजित रैली एवं कार्यक्रम में जिलें भर से दोपहिया चार पहिया वाहनों में डीजे के साथ लाखों की संख्या में सगाजनों ने उपस्थित दी!
संवाददाता कपिल कुमार बैगा
0 Comments