सागर जिले में आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सागर जिले में आजादी के इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया तो जरूआखेड़ा क्षेत्र में भी इस पर्व पर लोगों में हर्ष का माहौल बना रहा जहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति नारे लगाते हुए ग्राम के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली तो पूरा वातावरण देशभक्ति मय हो गया इसके साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल जरुआखेड़ा एवं ग्राम पंचायत भवन जरूआखेड़ा में ग्राम के सरपंच लखन चढार के द्वारा झंडा वंदन किया गया इस दौरान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के 2 मेधावी छात्र छात्राओं को शासन की मेधावी छात्र योजना के तहत 1लाख 20हजार रूपए की स्कूटी गाड़ी देने की घोषणा भी की गई और उनका स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान किया गया
तो वहीं खैराई पाली पंचायत में सरपंच नीतू सोनू यादव ने ध्वजारोहण किया शासकीय माध्यमिक शाला खैराई में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राऐं देश भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए उत्कर्ष पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि डब्बू सैनी के द्वारा किया गया सहकारी समिति जरुआखेड़ा का ध्वजारोहण दिलीप नायक के द्वारा किया गया
वनविभाग, पुलिस प्रशासन शासकीय अस्पताल में भी ध्वाजारोहण किया गया
जरूआखेड़ा क्षेत्र की सभी शासकीय,अशासकीय विद्यालयों एवं शासकीय संस्थाओं और सभी ग्राम पंचायतों में भी ध्वजारोहण किया गया जिसमें कहीं संस्था प्रभारियों तो कहीं जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई
स्कूलों में संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी!
संवाददाता..धर्मेंद्र यादव
0 Comments