Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सागर जिले की खुरई विधानसभा के अंतर्गत मडिया किरत शासकीय स्कूल में शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान दोनों का अपमान किया

 


सागर जिले की खुरई विधानसभा के अंतर्गत मडिया किरत शासकीय स्कूल में शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान दोनों का अपमान किया 





 सागर जिले के संकुल केंद्र  रजवांस के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला मड़िया कीरत से हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखा रहें हैं जहां जब  सम्पूर्ण भारत देश आजादी का जश्न मना रहा था और सभी शासकीय अशासकीय संस्थानों में इस अवसर पर ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी जा रही थीं तब इस विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे  का मजाक बना उसके साथ एक खेल खेला जा रहा था या यूं कहे उसका अपमान हो रहा था जहां जिस डंडे और डोर के सहारे तिरंगे को बांधा गया था उस डोर की गांठ और और उसे खोलने वालें शख्स के बीच जमकर खींचतान चली पर डोर ना खुली और अंततः तिरंगे झंडे के डंडे को ही बच्चों का खिलौना समझ शिक्षकों के सामने ही जड़ से उखाड़ दिया गया अब आप ही बतायें यह राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हो रहा हैं या अपमान..


दरअसल खुरई विधानसभा क्षेत्र के मड़िया कीरत गांव में बने शासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी ध्वाजारोहण का आयोजन चल रहा था जहां स्कूली बच्चे तैयार खड़े ध्वाजारोहण का इंतजार कर रहे थे जैसे ही ध्वाजारोहण करने वाले व्यक्ति ने डोर थामी और उसे खींचा छात्र छात्राओं ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया इसी बीच तिरंगे की डोर खींच रहे शख्स ने पुरजोर कोशिश करते हुये तिरंगे को फहराने का प्रयास किया पर उससे ना हो पाया तब पास में खड़े कुछ लोग भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी तिरंगे पर जोर आजमाया पर तिरंगे में लगी डोर की गांठ खुलने का नाम नहीं ले रही थीं इस दौरान राष्ट्रगान का भी अपमान देखने को मिला फिर क्या था स्कूल प्रभारी और अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में तिरंगे झंडे को जड़ मूल से उखाड़ गांठ खोल फिर उसे स्थापित कर दिया गया जो अब हवा में लहराता नजर आया इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक स्थानीय पत्रकार ने बना लिया

आप भी देखें शिक्षा विभाग के इन नुमायदों को जो राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान नही कर पा रहे और उसका मजाक बनाने में लगे हुऐ हैं और जिनके हाथों में इन नन्हें बच्चों का भविष्य हैं

जब इस संबंध में दूरभाष पर यहां के संकुल केंद्र प्रभारी सीएल आठिया से बात कि तो उन्होंने भी गोलमोल जबाव देते हुए दोषी पर उचित कार्यवाही की बात कहीं

वहीं इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने संज्ञान में लेकर  क्या कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताऐगा!

संवाददाता का नाम:- धर्मेंद्र यादव

Post a Comment

0 Comments