ब्यारमा नदी के रौद्र रूप लेने से गाँव के चारों तरफ हुआ जलमग्न आस पास के गाँव से संपर्क टूटा।
समाचार पन्ना: रैपुरा तहसील की हरदुआ खमरिया पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहरा टपरियन के पास से निकली ब्यारमा नदी पिछले कुछ दिनों से उफान पर है। जो की अब और रौद्र रूप लेती जा रही है। अब ग्रामीणों के पानी घरों में भी घुसने लगा है। ग्राम वासियों का कहना है की चारों तरफ से आवागमन का संपर्क टूट चुका है। और हम बीच में ही फंस चुके हैं। गाँव के चारों तरफ का एरिया जलमग्न हो चुका है। जिससे किसानों की फसल पूरी तरह डूब चुकी है। वही ग्रामवासियों ने सरकार से किसी भी प्रकार की सहायता ना मिलने पर नाराजगी जाहिर की है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए
संवाददाता : रवि कुमार लोधी
0 Comments