सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में डॉक्टरों की बिल्डिंग के पास भरा पानी मरीजों एवं डॉक्टरों को आवागमन में होती परेशानी
समाचार: पलेरा: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार नगर परिषद को लाखों करोड़ों का बजट देकर नगर का चहुमुखी विकास करवाना चाहती है नगर परिषद में किए गए विकास कार्य भले ही आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन उन विकास कार्यों में कुछ कार्य ऐसे अधूरे छोड़ दिए जाते हैं जिससे आम जनमानस सहित अधिकारी कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना झेलना पड़ता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा के परिसर में डॉक्टरों के द्वार पानी से जलमग्न है जिससे नगर सहित ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को डॉक्टरों के पास जाने में जहां परेशानी होती है साथ ही डॉक्टरों को अस्पताल में आने जाने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बताया गया है कि इस संबंध में नगर परिषद को अवगत कराया गया आश्वासन दिया गया लेकिन कोई सुचारू रूप से व्यवस्था अभी तक नहीं की गई साथ ही पानी निकासी का जो मार्ग था बंद हो गया है साथ ही नालियों में मिट्टी कचरा भरा पड़ा हुआ है जिससे अस्पताल परिसर का पानी नहीं निकल पा रहा जिला प्रशासन का ध्यान अपेक्षित हो ।
*इनका कहना है:*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टरों के मकानों के पास पानी भरा रहता है जिससे डाक्टरों और मरीजों को आवागमन में परेशानी हो रही है इस संबंध में मैंने नगर परिषद से 2 बार बोल दिया है साथ ही पत्र भी भेजा है नगर परिषद द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द पानी निकासी व्यवस्था कर दी जाएगी ___________________________डॉ. महेंद्र पटेल (बीएमओ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा।
*इनका कहना है:* अस्पताल परिसर में पानी भरा है मुझे जानकारी नहीं है इस संबंध में आपने अवगत कराया है मैं अभी अभी बाहर से आया हूं सीएम के कार्यक्रम के संबंध में जतारा मीटिंग गया था एक-दो दिन में सुचारू रूप से व्यवस्था करा दूंगा ____________________________महादेव अवस्थी (सीएमओ) नगर परिषद पलेरा
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments