अजाक्स गाडरवारा द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
गाडरवारा-अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी मूल निवासी दिवस के अवसर पर म.प्र.अजाक्स गाडरवारा के तत्वाधान में
सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास गाडरवारा में संगठन के पदाधिकारी,सदस्यों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्रावास परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया साथ ही छात्रावास अधीक्षिका रेखा राय के सानिध्य में अजाक्स महिला इकाई गाडरवारा की पदाधिकारियों दशोदा अहिरवार शिक्षिका, रुकमणी ठाकुर शिक्षिका, ज्योति पगारे शिक्षिका, चंद्रकांति मेहरा (पूर्व सरपंच )के द्वारा छात्राओं को मिष्ठान्न वितरित कर उपहार भेंट किये।
साथ ही म.प्र.अजाक्स गाडरवारा के पदाधिकारियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा छात्रावास परिसर में विभिन्न फलदार पौधों आम, अमरूद, चीकू,हाइब्रिड बेर (plum) के साथ छायादार एवं पौधे वाटर पाम, बादाम आदि सदाबहार पौधे रोपित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं जिनमें गंगाराम कुमरे पटवारी, मलखान मेहरा अजाक्स महासचिव, उमेद अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ, बलदेव प्रसाद खंगार तह उपाध्यक्ष, मानक लाल अहिरवार प्रवक्ता अजाक्स, चंचल कोरी पार्षद सभापति नगर पालिका परिषद गाडरवारा,श्रवण ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष, देवेंद्र पगारे महासचिव अजाक्स डी.सी ठाकुर कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष,राजू ठाकुर सचिव ने संबोधित करते हुए छात्राओं को कैरियर गाइडेंस व मार्गदर्शन प्रदान करते हुये उदबोधन किया।
अजाक्स तह.अध्यक्ष बंशीलाल अहिरवार ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए संगठन की गतिविधियां से परिचित कराया एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
साथ ही उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया विदित हो कि उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम सभी साथियों के सहयोग से विगत कई वर्षों से निरंतर संचालित किया जा रहा है कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्रावास में अध्ययनरत छात्राएं कर्मचारी विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
संवाददाता : दीपक मालवीय
0 Comments