श्री देवसंकटमोचन मंदिर पथरिया में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग
लघु अयोध्या के नाम से विख्यात हो रही पथरिया नगर के श्री देवसंकटमोचन हनुमानजी मंदिर में , विभिन्न सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते है। इसी क्रम में युवाओं को सरकारी नोकरी की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। नगर की प्रतिष्ठित संस्था जीनियस एकेडमी के संचालक मयूरेष बिदौलया स्वयं क्लास पढ़ा कर , युवाओं के भविष्य को सवारने में निःशुल्क योगदान दे रहे हैं। 17 जनवरी से प्रारम्भ हुई इन कक्षाओं में पहले दिन से ही युवाओं की तत्परता दिखाई दी है। मंदिर समिति ने सभी नगरवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर , लाभ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है।
संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित
0 Comments