जल जीवन योजना आदिवासियों के लिए बनी जी का जंजाल,पानी तो मिला नही,मिली सिर्फ हादसा संभावित रोड।
कटनी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन योजना ग्रामीण आदिवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है।
जल जीवन योजना के तहत प्रत्येक गांव में घर घर साफ एवं स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना है,परंतु ठेकेदारों की लापरवाही से इस योजना से लोग अच्छे खासे परेशान हो रहे।
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम हरदुआ का सामने आया है, जहां टंकी एवं अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का कार्य लगभग 4 महीने से निर्माणाधीन है।परंतु निर्धारित समयावधि पूर्ण हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया जा सका है,जिसकी पुष्टि ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद की सरपंच संगीता गुड्डन सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर की है।
ठेकेदार मुकेश दीक्षित द्वारा पूरे गांव की सड़कों,नालियों एवं पुलियों को तोड़ दिया गया है, एवं गड्ढों की पुराई नही की गई है,जिससे ग्रामीणों को आवागमन में खासकर बारिश के दिनों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार मुकेश दीक्षित की मौखिक शिकायत कई बार ग्रामपंचायत से भी की गई परंतु कोई भी निराकरण नहीं किया गया।
जिससे परेशान होकर ग्रामीण आदिवासी ठेकेदार की लिखित शिकायत पी एच ई विभाग एवं जिला कलेक्टर कटनी से करने का मन बना चुके है।
संवाददाता: शशिकांत विश्वकर्मा
0 Comments