Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भवेश्वरी मंदिर चम्बल घाट पर हुआ वेब सीरीज अब होगा इंसाफ का शूट पूरा।

 भवेश्वरी मंदिर चम्बल घाट पर हुआ वेब सीरीज अब होगा इंसाफ का शूट पूरा।



चम्बल अंचल में फ़िल्म शूटिंग के लिए कई ऐतिहासिक ओर प्राकृतिक स्थान है। ऐसे ही भवेश्वरी मंदिर पर वेब सीरीज "अब होगा इंसाफ"का अंतिम सीन शूट किया गया। फ़िल्म डायरेक्टर विजय तिवारी ने बताया कि इंसाफ मूवी सत्य घटना पर आधारित है जिसमे लव जिहाद में फॅसा कर युवक लड़की के कई टुकड़े काट देता है। 

इंसाफ के अंतिम सीन में किरदार आस्था को शादाब पहाड़ी से धक्का देने की कोशिश करता है पर उसे पता चल जाता है। और वो मजाक कह कर बात को पलट देता है। आस्था की भूमिका सपना भोज ओर शादाब की भूमिका सचिन दहिया ने निभाई है।

इंसाफ में लुक छिपी,वध जैसी मूवी में काम कर चुके संतोष याग्निक ने भी काम किया है। इसी के साथ मुम्बई से आरिफ शहड़ोली,अजय कुबेर,बलराम शर्मा ,अनिल गोयल राजेश वर्मा,नीतीश कुमार यूनूश खान, फारूक हाशमी, रजत राजपूत, अजय सोनी, लतीफ शाह, अनिल गुप्ता, नीलम दोहरे, शबाना अहमद, रिंकू, राहुल रघुवंशी, सन्नी भदकारिया, राजेश वर्मा,  दीपक कुशवाह सागर सहित कई कलाकारो ने भी काम किया है।

संवाददाता- किशोर कुशवाहा

Post a Comment

0 Comments