विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व में त्यौहार की तरह मनाया
समाचार_ पूरे भारत में विश्व आदिवासी दिवस त्योहार के जैसा पूरे विश्व में बनाया गया है जहा बात करे तो पन्ना जिले के तहसील गुनौर के अंतर्गत सलेहा क्षेत्र में भी विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया है विश्व आदिवासी दिवस हर साल के जैसा इस साल भी 9 अगस्त के रूप में बनाया जाता है जहा आदिवासियों भाईयो के हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज सब ने आवाज उठाई जहा
भारत की बात करें तो यहां मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार आदि तमाम राज्यों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं मध्य प्रदेश में 46 आदिवासी जनजातियां निवास करती हैं एमपी की कुल जनसंख्या के 21 फीसदी लोग आदिवासी समुदाय के हैं वहीं झारखंड की कुल आबादी का करीब 28 फीसदी आदिवासी समाज के लोग हैं. इसके अलावा भी तमाम राज्यों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं.
गौरतलब है की आज आदिवासी समाज के लोग ओर ओबीसी अल्पसंख्यक के लोग के बीच बनाया गया सलेहा से बाइक रैली की शुरुवात हुई सलेहा से गंज होते हुए भटिया से होते हुए सेल्हा गई फिर वहा से विशाल बाइक का आयोजन हुए सलेहा से पटना भितरी मुटमुरू से वापस सलेहा पहुंची ओर सलेहा में सांस्कृतिक कार्यक्रम बनाया गया ओर बच्चे ओर बच्चियां का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ ओर हजारों की तादात में लोग शामिल हुए
मुसर्रफ पठान भटिया,सोहेल खान, मस्ताना, डीके उर्फ धर्मेंद्र वर्मा विक्रम कोल असलम खान और बहुत से लोग कार्यक्रम में शामिल हुए......
संवाददाता_मुसर्रफ पठान
0 Comments