मेरी माटी मेरा देश के तहत नेहरू युवा केंद्र ने किया शहीद सैनिक परिवार का सम्मान
मनासा - आजादी का अमृत महोत्सव समापन की ओर अग्रसर है जिसके तहत भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया जिसके तहत नेहरू युवा केंद्र नीमच द्वारा रामपुरा के रहवासी शहीद बद्री प्रसाद रायकुवर के परिवार के सदस्य का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया साथ ही उनकी कुर्बानी को याद किया गया,नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सौरभ वास्तव ने बताया की भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान में वीरो का वंदन के तहत आज रामपुरा के रहवासी शहीद बद्री प्रसाद रायकुवर शहीद हो गए थे जिसमे उनकी पत्नी करी बाई रायकुवार व पुत्र पवन रायकूवर का सम्मान किया गया,सीआरपीएफ सेना में जम्मू कश्मीर में शहीद बद्री प्रसाद रायकुवर तैनात थे,जहा 19 अप्रैल 2001 को जम्मू कश्मीर में आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे, इसमें नीमच सीआरपीएफ के एस आई नरेश बारिया, एनवायवी लोकेश पाटीदार व युवा मंडल सदस्य सोमेश वास्तव, घनश्याम पाटीदार,आनंद मरच्या,राम बाबू राठौर, उजव्वल चौधरी,सौरभ मरच्या , पवन आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments