आजादी का अमृत महोत्सव ,मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम ग्राम पंचायत भटिया में हुआ संपन्न
समाचार_आजादी का अमृत महोत्सव ,मेरी माटी मेरा देश
भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव का 75 वां आयोजन आज सुबह 8 बजे ग्राम पंचायत भटिया में किया गया था जिसमे सबसे पहले ध्वजारोहण सरपंच अन्नू वर्मा उर्फ अंजुम बानो ने किया फिर राष्ट्रगान हुआ इसके बाद शासकीय स्कूल के शिक्षक और बच्चे बच्चियां हाथो में झंडा लिए हुए गीत गाते हुए भारत माता जी जय के नारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया उसके बाद वृक्षारोपण किया गया जिसमे एसडीएम (SDM) वर्मा उपस्थित हुए ओर वृक्षारोपण किया और गांव के तालाब के किनारे 75 पेड़ के पौधे लगाए जिसमे गांव के सेकडो लोग उपस्थित हुए सचिव सकील अहमद, बीजेपी नेता,इदरीश मोहम्मद, अनवर खान, मुसर्रफ पठान,मजहर खान,मोहम्मद खान,पूनम शिक्षक,मुबीन पठान, शाहिद खान,ओर गांव के समस्त गणमान्य नागरिक ओर आशा कार्यकर्ता गांव के समस्त सैकड़ों लोगो की उपस्थित हुई.....
संवाददाता_मुसर्रफ पठान
0 Comments