गाडरवारा - सर्व आदिवासी समाज द्वारा नगर में आयोजित विशाल वाहन रैली
अजाक्स गाडरवारा के पदाधिकारीयों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
गाडरवारा-विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस के अवसर पर गाडरवारा नगर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित विशाल वाहन रैली के दौरान अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच परस्पर सामंजस्य व सहयोग का अद्भुत व अनुपम उदाहरण देखने को मिला। महेंद्र कुमारे जिला अध्यक्ष कोयतोड़ महासभा जिला नरसिंहपुर,राजकुमार ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष अजाक्स चीचली,राजकुमार ठाकुर सचिव अजाक्स के नेतृत्व में एवं विभिन्न अनुसूचित जाति जनजाति के सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विशाल वाहन रैली का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्रारंभ होकर गाडरवारा मुख्य मार्गो से होते हुए किया गया।
म.प्र.अजाक्स गाडरवारा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सभी पदाधिकारी द्वारा एक दूसरे का पुष्पहारों से स्वागत सम्मान किया गया। रैली के दौरान गंगाराम कुमरे उमेद अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ,बंशीलाल अहिरवार तह.अध्यक्ष अजाक्स,चंचल कोरी सभापति (राजस्व) नगरपालिका गाडरवारा , मानक लाल अहिरवार प्रवक्ता अजाक्स,राजकुमार ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष,देवेंद्र पगारे महासचिव अजाक्स,सत्यम उइके सहित आदिवासी समाज के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता साथी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
संवाददाता दीपक मालवीय
0 Comments