दिव्यांग महापंचायत बुलाने अमन सद्भावना दिव्यांग संघ ने तहसीलदार और विधायक को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन। 




दिव्यांगजनो की महापंचायत बुलाने के लिए अमन सद्भावना दिव्यांग संघ नरसिंहपुर के पदाधिकारियो एवं दिव्यांग जनों  ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा कार्यालय  पहुंचकर तहसीलदार  प्रियंका नेताम् को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान  के नाम  एवं विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा की विधायिका  सुनीता  पटेल को भी ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में अपनी मांगों को लेकर उल्लेख किया की दिव्यांगों के हितार्थ हेतु महापंचायत का आयोजन प्रस्तावित है  महापंचायत की दिनांक निर्धारित कर घोषणा करने की मांग की साथ ही दिव्यांगजनों द्वारा पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी से  भेंट की थी परंतु आज दिनांक तक महापंचायत की दिनांक घोषित नहीं हो पाई है जिसको लेकर महापंचायत की दिनांक की घोषणा की मांग की   ताकि दिव्यांगों के लिए हितार्थ कार्यो  का क्रियान्वन किया जा सके ज्ञापन सौपते  समय संघ

जिला अध्यक्ष कुलदीप रजक, उपाध्यक्ष मनीष कुशवाहा, प्रदेश  कोषाध्यक्ष कमलेश रजक, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद चौकसे,  राजकुमार अवस्थी, केशव जाटव, सुनील रजक, आदि दिव्यांग साथी उपस्थित रहे...

संवाददाता :- दीपक मालवीय