बैतूल के NRI की पत्नी चांद के टुकड़े की मालकिन
समाचार : चंद्रयान -3 के लैंडर विक्रम की साॅफ्ट लैंडिंग के दौरान बैतूल जिले के NRI उघोगपति को याद आया कि उनकी पत्नी चांद पर 10 एकड़ जमीन की मालकिन है। तीन साल पहले उन्होंने अमेरिका में लाॅटरी में चांद पर जमीन जीत ली थी, जिसे करवाचौथ पर पत्नी को गिफ्ट किया था।
बैतूल में श्री रुक्मणी बालाजी धाम बनाने वाले NRI शिवनारायण उर्फ सैम वर्मा की पत्नी जयदेवी वर्मा के पास लूनर रिपब्लिक की नागरिकता है। सैम वर्मा ने 2020 में अमेरिका की एक कंपनी को लाॅटरी के 10 हजार डॉलर (तीन साल पहले कीमत 7 लाख रुपए) दिये थे। न्यूयॉर्क की इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री कंपनी ने रजिस्टर्ड क्लेम एंड डीड तैयार कर सर्टिफिकेट भी जारी किया था। सैम वर्मा ने बताया कि अगर चांद में जाने का मौका बनता है तो वे अपने जमीन के टुकड़े को जरूर देखना चाहेंगे।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments