निवर्तमान कलेक्टर की विदाई और नवागत कलेक्टर के स्वागत समारोह का किया गया आयोजन
निवर्तमान कलेक्टर द्वारा जिले में किए गए नवाचार और उपलब्धियों को किया गया वर्णन...
नवागत कलेक्टर द्वारा आगामी समय में किए जाने वालो कार्यों की बताई प्राथमिकता..
निवर्तमान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए की विदाई और नवागत कलेक्टर तरुण राठी के स्वागत समारोह का आयोजन एक निजी होटल में आयोजित किया गया
आयोजन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी गुना दिनेश सावले, अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ आर० अंजली, अनुविभागीय अधिकारी आरोन शिवानी पांडे, अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा विकास कुमार आनंद, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा तहसीलदार शहर गुना जीएस बैरवा सहित जिलाधिकारी एवं राजस्व व जिला कलेक्ट्रेट की टीम विशेष रूप से मौजूद थे।
समारोह में सर्वप्रथम सभी ने निवर्तमान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए० और नवागत कलेक्टर तरुण राठी का आत्मीय स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया और निवर्तमान कलेक्टर से साथ मिलकर, किए गए कार्यों के अपने-अपने संस्मरण का वर्णन किया गया।
इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए० ने जिले में किए गए नवाचार और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके द्वारा महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्धारा गुना जिले को बेहतर राजस्व रिकॉर्ड हेतु भूमि प्रबंधन एवं प्रशासन के लिये "भूमि सम्मान अवार्ड "से सम्मानित किया गया, जिससे गुना का नाम देश में रोशन हुआ।
थैलेसीमिया पीडित बच्चों के लिये वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई। संपूर्ण देश में मात्र दस सेंटर है। कोकिलाबेन अस्पताल मुंबई में उनका सफल उपचार किया जाता हैं। केंद्र सरकार की थैलेसीमिया बाल सेवा योजना द्धारा मरीजों को लाभ दिलाया।
लोनावला की प्रसिद्ध गुड की चिक्की निर्माण का प्रोजेक्टर गुना जिले में आंरभ करने की कवायद की। 'एडॉप्ट एन आंगनवाडी' के अंतर्गत ग्राम मारकीमहू स्थित आंगनबाडी को गोद लेकर उसे आदर्श आंगनबाडी बनाया।
वर्ष 2021 में भीषण बाढ़ आपदा में नवजात तथा प्रसूता सहित बमोरी के समस्त सोढा गांववासियों को स्वयं जाकर हेलिकॉप्टर से रेस्यक्यू कराया, विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित सफलता की कहानियों का प्रकाशन करवा कर जनचेतना का संचार कराया, रोजगार दिवस व प्लेसमेंट ड्राईव आयोजित कराकर हजारों बेरोजगारों को प्राईवेट सेक्टर जॉब एवं स्वरोजगार से लाभान्वित कराया,
शहर के कुशमौदा क्षेत्र में कॉलोनाईजर द्वारा डाली गई अवैध डामर सडक को 48 घंटे के भीतर उखडवाया। शहर के जगनपुर क्षेत्र में 37 वर्षो से संघर्षरत 40 भूखण्डधारियों को भूमाफिया से छुडाकर उनका कब्जा दिलावाया गया। प्रदेश में प्रथम बार स्वयं शिक्षक बनकर पीजी कॉलेज में नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का नवाचार किया। जनता के कभी भी कॉल करने पर कॉल बैक कर वस्तु स्थिति का निराकरण करवाए। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, विकास यात्रा, लाड़ली बहना योजना और विकास पर्व आदि अभियानों का सफल आयोजन कराकर स्वयं निगरानी कर सफल बनाया गया। अनुविभाग स्तर की जनसुनवाई की ऑनलाइन कर मॉनिटरिंग प्रभावी बनाया। जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य कर आयोजनों भी उनकी सफल भागीदारी उल्लेखनीय कार्य किए गए।
इस दौरान नवागत कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा बताया गया कि मैनें ज्वाइन करने के बाद विगत 2-3 दिवस में जिले के बारे में समझा और महसूस किया कि जिले में कार्य करने का अच्छा माहौल है और इस जिले की टीम भी बहुत अच्छी है और विशेष रूप से निवर्तमान कलेक्टर द्वारा अपने उल्लेखनीय कार्यो के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो व उपलब्धियों का जो बेस तैयार किया है, उसे आगे बढ़ाने में मुझे मदद मिलेगी और निश्चित रूप से सभी योजनाओं कार्यो में यह जिला अपनी पहचान बनायेगा। अभी वर्तमान समय में मुख्य चुनौती है, आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्णं एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना। दूसरी प्राथमिकता है सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन। इन बातों को ध्यान में रखकर आशा है कि हम सभी नयी ऊर्जा के साथ टीम के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
उक्त आयोजन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री डीएस जादौन, प्रभारी उपसंचालक जिला जनसंपर्क विभाग बी०एस० मीना, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया, उप संचालक कृषि ए०के० उपाध्याय, उपायुक्त सहकारिता मुकेश जैन, जीएम डीआईसी एन०एल० श्रीवास्तव, प्रभारी कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र पंत, ईई पीएचई मुकुल भटनागर, डीपीसी आर०के० शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सीएम राईज आशीष टांटिया द्वारा किया गया।
संवाददाता:संजीव अहिरवार
0 Comments