सीएमएचओ के लिए रिश्वत ले रहा लैब टेक्नीशियन रंगे हाथ पकड़ाया
बैतूल के सीएमएचओ के लिए रिश्वत ले रहे लैब टेक्नीशियन को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है सीएमएचओ ने एक डाॅक्टर से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। 50 हजार में डील पक्की होने पर उन्होंने 10 हजार रुपए ले लिए। बाकी की रकम शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ लैब टेक्नीशियन को देने को कहा था।
लोकायुक्त के एसपी मनु व्यास ने बताया कि भौंरा के रहने वाले डॉ. महेश कुमार पाटनकर ने 28 जुलाई को लोकायुक्त भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनका क्लीनिक भौंरा कस्बे में हैं।
बैतूल के सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव ने क्लीनिक का निरीक्षण किया था। क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन में आवेदक के भतीजे डॉ. सागर पाटनकर का नाम शामिल करने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
लोकायुक्त ने जांच में शिकायत को सही पाया
लोकायुक्त ने आवेदक की शिकायत पर जांच की जो सही पाई गई। गुरुवार को लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां पदस्थ लैब टेक्नीशियन राधा गोविंद शुक्ला को आवेदक के भतीजे डॉ. सागर पाटनकर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments