Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सड़क नहीं तो वोट नहीं

 

 सड़क नहीं तो वोट नहीं

 


 है देवरी विधानसभा के छेत्र का जहाँ पर सड़क की मांग वर्षो से उठ रही पर पूरी नहीं हो रही है |पार्टियां तो बदली है रही है पर सड़क नहीं लेकिन ग्राम वासियो का कहना है की बार सड़क नहीं तो वोट नहीं और  आज दिनांक 26/8/23 को सड़क की मांग लेकर शांति  प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल  पर बैठ गय है देखते है इनकी मांगे  प् कब पूर्ण होती है ।

सागर जिले के देवरी विकासखंड के ग्राम खमरिया (टपरिया टोला)के लोगो द्वारा कई बार सड़क की मांग करने पर भी  खमरिया से पनारी जाने वाली सड़क पर किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की कोइ भी कार्रवाही नहीं किए जाने पर ग्राम के लोगों द्वारा दिनांक 26/08/2023 से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल।

सागर जिले के देवरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खमरिया  के टपरिया टोला में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे।

संवाददाता-प्रिया सिंह बनाफर 

Post a Comment

0 Comments