भ्रष्टाचार के आरोपों पर हार्दिक पटेल का पलटवार
गुजरात के वीरमगाम से विधायक हार्दिक पटेल ने कहा, कांग्रेस बेबुनियाद बातें करती है कि भाजपा भ्रष्टाचार करती है लेकिन देश में सबसे अधिक भ्रष्टाचार अगर किसी पार्टी ने किया है तो वह कांग्रेस ही है, कांग्रेस राज में अगर किसी विकास कार्य का भूमि पूजन 2004 में होता था तो उसका कार्य 2010 में शुरू होता है और उसकी भी कोई गारंटी नहीं होती थी कि वह पूरा होगा भी या नहीं. उधर, भोपाल पहुंचने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, विधायक प्रवास कार्यशाला भोपाल, मध्य प्रदेश. आइए सब साथ मिलकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आत्म निर्भर, अद्भुत और अतुल्य भारत का निर्माण करें.
कमलनाथ ने मुख्यमन्त्री शिवराज को बुलाया था ठगराज
बता दें कि कांग्रेस ने पिछले दिनों कथित 50 प्रतिशत कमीशन मामले में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप पत्र जारी किया था. कांग्रेस ने यह दावा किया कि शिवराज सिंह के 18 साल के कार्यकाल में प्रदेश में केवल घोटाले ही हुए हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार आज मध्य प्रदेश की पहचान बन चुकी है. इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को ठगराज कहकर भी संबोधित किया.
0 Comments