भोपाल में भाजपा नेताओं को टास्क देंगे अमित शाह
अमित शाह का कार्यक्रम
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को वायुसेना के हवाई जहाज से दोपहर 12.05 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री शाह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दोपहर 12.25 से 1.25 तक गरीब कल्याण महा अभियान 20 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे. वो दोपहर 2.40 बजे भोपाल हवाई अड्डे से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे.शाह ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहां से वो रात्रि 7.45 बजे दिल्ली के लिए वायुसेना के हवाई जहाज से रवाना होंगे.
भोपाल में आयोजित बैठक में अमित शाह मप्र के बड़े नेताओं से रिपोर्ट कार्ड लेंगे. वो उन्हें अगला टास्क देकर भी जाएंगे. ग्वालियर में शाब बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे.इस बैठक में भाजपा के दूसरे पदाधिकारी भी शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के इस कार्यकाल की यह आखिरी कार्यसमिति की बैठक होगी.
0 Comments