Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आदिवासी समाज के वरिष्टजनों का प्रदेश महामंत्री मनु मिश्रा ने किया सम्मान

 आदिवासी समाज के वरिष्टजनों का प्रदेश महामंत्री

मनु मिश्रा ने किया सम्मान



दमोह - विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में आदिवासी बाहुल्य ग्राम पठरी में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पं मनु मिश्रा के आतिथ्य में भव्य आयोजन किया गया। प्रकृति की गोद में स्थित ग्राम पठारी में आदिवासी समुदाय के वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए पं. मनु मिश्रा ने कहा कि जल जंगल, जमीन की सुरक्षा से जुड़े आदिवासी समाज का योगदान प्रकृति के संरक्षण से होकर देश की आजादी में रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा सरकार में आते ही कई घोषणाएं आदिवासी वर्ग के हित के लिए की आदिवासी दिवस पर अवकाश की घोषणा, वन अधिकार कानून, कांग्रेस सरकार की देन है। आदिवासी समाज के सभी वरिष्ठजनों का सम्मान किया साथ आदिवासी सन्मान यात्रा निकालने की घोषणा की पठारी एवं मैली ग्राम की पेयजल समस्या का शीघ्र ही समाधान करने के लिए जल निगम के अधिकारियों से चर्चा

कर कार्य करायेंगे। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने रानी दुर्गावती, बिरसा मुण्डा, टंट्या भील का भी स्मरण किया ।

ग्रामीण क्षेत्र के कुटीरों की राशि 1.20 लाख से बझाकर 2.50 लाख रूपए करने की मांग की पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष बसंत कुशवाहा किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने समाज में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और इस और संकल्पित ठोकर प्रयास की बात की। इस अवसर पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष  बंसत कुशवादा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश बाजपेयी

मंण्डलम अध्यक्ष  द्वारा सींग सलैया, दलपत सींग केवलारी रामचंरण गुप्ता मण्डलम अध्यक्ष रामू विश्वकर्मा के.के. अग्रवाल श्याम पाण्डे छुट्टन यादव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित

Post a Comment

0 Comments