Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संकल्प डांक दौड़ कावड़ यात्रा भेड़ाघाट से नर्मदा जल लेकर दमोह पहुंची धार्मिक संगठनों सहित अन्य लोगों ने किया स्वागत

 संकल्प डांक दौड़ कावड़ यात्रा भेड़ाघाट से नर्मदा जल लेकर दमोह पहुंची धार्मिक संगठनों सहित अन्य लोगों ने किया स्वागत



दमोह - बागेश्वर धाम शिष्य मंडल ने भेड़ाघाट से बांदकपुर धाम 121 किलोमीटर की संकल्प डांक दौड़ कावड़ यात्रा नर्मदा जल लेकर प्रारंभ की जो आज दमोह पहुंची है। जहां सामाजिक संगठनों ,राजनीतिक पार्टियों सहित धार्मिक संगठनों ने यात्रा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस यात्रा का संकल्प है। श्री जागेश्वर नाथ धाम मंदिर का कॉरिडोर निर्माण हो, अतिक्रमण मुक्त बांदकपुर धाम हो, भारत हिंदू राष्ट्र की स्थापना हो इस संकल्प को लेकर डांक दौड़ कावड़ यात्रा भेड़ाघाट से जल लेकर आज दमोह पहुंची है। पं मनु मिश्रा भी डांक कांवड़ लेकर दौड़े, यात्रा  देर रात बांदकपुर जागेश्वर धाम पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ जी को सावन सोमवार के दिन प्रातः काल बेला में जल अर्पित किया जाएगा जहां दमोह आंतें ही जगह-जगह स्वागत किया गया और अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री पंडित मनु मिश्रा, शांतनु मिश्रा और खिल्लू ठाकुर रिंकू मिश्रा और समस्त पंडित मनु मिश्रा फैंस क्लब के लोग और वहीं पर समस्त पत्रकार जिसमें बीडी शर्मा नरेंद्र आठिया शुभम अवस्थी शांतनु भारत लवि दुबे फैयाज खान वैभव नायक मनीष साहू आज़म खान अभिषेक जैन सभी लोगो के द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित

Post a Comment

0 Comments